Mounjaro Injection का भारत मे लांच होने से इसके लिए जानकारी लेने वालों मे हड़कम मच गया है जी हाँ दोस्तों हाल ही में अमेरिका में धूम मचाने वाली दवा Mounjaro (Tirzepatide) को लोग “Miracle injection for weight loss” कहने लगे हैं। डायबिटीज टाइप 2 के इलाज के लिए बनाई गई इस दवा ने वज़न घटाने में भी इतने शानदार नतीजे दिखाए हैं कि अब यह मोटापे के इलाज में भी गेमचेंजर मानी जा रही है। इस ब्लॉग में आप जानेंगे Mounjaro क्या है और कैसे काम करता है? और भारत में इसकी उपलब्धता क्या है?
Mounjaro Injection क्या है? (What is Mounjaro Injection?)
Mounjaro Injection के रूप में दी जाने वाली दवा है जिसका वैज्ञानिक नाम है Tirzepatide. यह दवा विशेष रूप से Type 2 Diabetes यानी मधुमेह टाइप 2 के इलाज के लिए विकसित की गई है। अमेरिका की जानी-मानी दवा निर्माता कंपनी Eli Lilly and Company ने इसे बनाया है।
Mounjaro को 2022 में FDA (U.S. Food and Drug Administration) द्वारा टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए मंजूरी मिली थी। लेकिन इसके प्रभावशाली वज़न घटाने वाले परिणामों के चलते अब इसे Obesity (मोटापा) के इलाज में भी एक संभावित विकल्प माना जा रहा है।
Mounjaro कैसे काम करता है? (How Does Mounjaro Work?)
Mounjaro (Tirzepatide) एक नई तरह की दवा है जो शरीर में दो विशेष हार्मोन रिसेप्टर्स GLP-1 (Glucagon-Like Peptide-1) और GIP (Glucose-Dependent Insulinotropic Polypeptide) को सक्रिय करती है। ये हार्मोन सामान्यतः तब एक्टिव होते हैं जब हम खाना खाते हैं। Tirzepatide इन रिसेप्टर्स को एक साथ टार्गेट करके शरीर की इंसुलिन बनाने की क्षमता को बेहतर करता है और ग्लूकोज के लेवल को कम करता है। विशेष रूप से उन लोगों में जिन्हें टाइप 2 डायबिटीज़ है।
WEIGHT LOSS करने मे मददगार (Mounjaro Injection for Weight Loss)
Tirzepatide का दूसरा महत्वपूर्ण पहलू है इसका WEIGHT LOSS। Mounjaro दिमाग में भूख को कंट्रोल करने वाले हिस्से को प्रभावित करता है जिससे भूख कम लगती है और व्यक्ति कम कैलोरी का सेवन करता है। साथ ही यह पेट की पाचन गति को धीमा कर देता है। यही कारण है कि Mounjaro को केवल डायबिटीज़ ही नहीं बल्कि मोटापे के इलाज में भी एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
किस रूप में दी जाती है यह दवा?
Mounjaro Injection के रूप में आती है। इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार पेट, जांघ या हाथ के ऊपरी हिस्से में लगाया जाता है। यह प्री-फिल्ड पेन (Pre-filled injection pen) के रूप में मिलती है, जिससे मरीज खुद भी इंजेक्शन ले सकता है (डॉक्टर की सलाह से)।
किनके लिए है Mounjaro Injection?
Mounjaro Injection ऐसे मरीज जो टाइप 2 डायबिटीज से ग्रसित है और जिनका ब्लड शुगर सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज़ से कंट्रोल नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा यह दवा उन मोटे या अधिक वजन वाले लोगों के लिए भी उपयोगी है जो वजन घटाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते है। Mounjaro का इस्तेमाल केवल डॉक्टर की सलाह और निगरानी में ही किया जाना चाहिए।
किनके लिए नहीं है Mounjaro?
टाइप 1 डायबिटीज के मरीजों के लिए नहीं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए नहीं, थायरॉइड कैंसर या पैंक्रियास की बीमारी वाले लोगों के लिए सावधानी ज़रूरी।
भारत में उपलब्धता और कीमत (Mounjaro Injection Price in India)
Mounjaro (Tirzepatide) को भारत में 20 मार्च 2025 को लॉन्च किया गया था। अमेरिकी फार्मा कंपनी Eli Lilly ने इसे Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) से मंजूरी मिलने के बाद पेश किया।
- 5 mg वायल: ₹3,500 प्रति इंजेक्शन
- 5 mg वायल: ₹4,375 प्रति इंजेक्शन
- मासिक खर्च: ₹14,000 से ₹17,500 डॉक्टर द्वारा निर्धारित डोज़ पर निर्भर करता है
यह कीमत अमेरिका की तुलना में काफी कम है जहां इसका मासिक खर्च $1,000 से अधिक होता है। भारत में यह दवा Central Drugs Standard Control Organisation (CDSCO) से स्वीकृत है और पंजीकृत फार्मेसियों में डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन पर उपलब्ध है।
हालांकि, इसकी कीमत अभी भी एक बड़ा फैक्टर है, जो कुछ लोगों के लिए इसे अफोर्ड करना मुश्किल बना सकता है। लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि भविष्य में जब जनरिक वर्ज़न या प्रतिस्पर्धी प्रोडक्ट्स आएंगे, तो इसकी लागत कम हो सकती है और यह और भी लोगों के लिए सुलभ होगा।
नोट:-इस आर्टिकल मे दी गई जानकारी इंटरनेट और अन्य online,Mint,NDTV, Financialexpress, ऑफिसियल वेबसाईट से लिया गया है medicalnewshindi.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इन्हे भी पढ़ें:-
U-WIN Vaccination: गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए U-WIN क्यों है जरूरी? पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें!
Testosterone Badhane ki Dawa: क्या आपकी मर्दानगी हो रही है कमजोर? जानिए!