होली के रंग मस्ती और धमाल के बीच धूप से झुलसी स्किन का मजा किरकिरा ना हो जाए, इसका ध्यान रखना जरूरी है! बाहर HOLI खेलते समय तेज धूप और कैमिकल वाले रंग स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन टेंशन लेने की जरूरत नहीं एक अच्छा वॉटरप्रूफ सनस्क्रीन आपकी स्किन को टैनिंग, सनबर्न और ड्रायनेस से बचा सकता है। सही सनस्क्रीन न केवल UVA और UVB किरणों से बचाएगा बल्कि पानी और पसीने में भी लंबे समय तक टिका रहेगा। तो चलिए जानते हैं “Sunscreen for Women” होली के लिए सबसे बेस्ट सनस्क्रीन कौन-सा रहेगा।
होली के लिए बेस्ट Sunscreen for Women
- Neutrogena Ultra Sheer SPF 50+:- यह लंबे समय तक टिकने वाला, हल्का और हर स्किन टाइप के लिए अच्छा ऑप्शन है। अगर आपकी स्किन ऑयली और सेंसिटिव है तो यह सनस्क्रीन UVA और UVB किरणों से अच्छी सुरक्षा देता है। स्किन को नॉन-ग्रीसी और मैट फिनिश देता है। होली के पानी और और केमिकल वाले रंगों से स्किन को बचाएगा। जिससे पोर्स ब्लॉक नहीं होंगे और स्किन ब्रेकआउट्स (पिम्पल) से बचेगा।
- Lotus Herbals Safe Sun UV Screen Matte Gel SPF 50:- अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव है तो यह भी बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि यह हल्का और नॉन-ग्रीसी है। यह एक हर्बल प्रोडक्ट है इसमें मौजूद नैचुरल एक्सट्रैक्ट्स स्किन को हेल्दी रखते हैं। जल्दी स्किन में अब्जॉर्ब हो जाता है और स्किन को ऑयली नहीं बनाता। साथ ही साथ तेज धूप से स्किन की सुरक्षा करता है।
- Aqualogica Glow SPF 50:- अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप ऐसा सनस्क्रीन चाहते हैं जो हाइड्रेट भी करे तो यह बेस्ट ऑप्शन है। इसमें हायलूरोनिक एसिड और नारियल पानी होता है, जो स्किन को नमी देता है। UV किरणों से अच्छी सुरक्षा देता है साथ में स्किन को नेचुरल ग्लो और सॉफ्टनेस देता है। होली में आपके लिए यह बेस्ट आप्शन हो सकता है।
- La Shield Fisico Sunscreen Gel SPF 50:- यह 100% मिनरल-बेस्ड सनस्क्रीन इसमें कोई हार्श केमिकल नहीं होते, जिससे सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट है। अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है और आपको मिनरल-बेस्ड, जेंटल सनस्क्रीन चाहिए तो यह बेस्ट ऑप्शन रहेगा। स्किन को ऑयली नहीं बनाता और अच्छा टेक्सचर देता है।
NOTE:-इन सभी प्रोडक्ट को आप अमेज़न के इस लिंक में जाकर स्पेशल डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है AMAZON PRODUCT LINK
होली में सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका (Tips for Best Protection)
- होली खेलने से 20-30 मिनट पहले अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं।
- चेहरा, गर्दन, हाथ, कान और सभी खुले स्किन वाले हिस्सों को अच्छे से कवर करें।
- अगर ज्यादा पानी और पसीने में भीग रहे हैं तो हर 2-3 घंटे में दोबारा अप्लाई करें।
- होली के बाद स्किन को जेंटल फेस वॉश से साफ करें और मॉइश्चराइज़र लगाएं।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों इस लेख में Sunscreen for Women के बारे में बतायें है इसे पुरुष भी इस्तेमाल कर सकते है अगर आप ऑयली स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन चाहते हैं तो Lotus Matte Gel बढ़िया रहेगा। अगर आपकी ड्राई स्किन है तो Aqualogica Glow Sunscreen सही रहेगा। सेंसिटिव स्किन वालों के लिए La Shield Fisico बढ़िया ऑप्शन रहेगा और अगर लॉन्ग-लास्टिंग, वॉटरप्रूफ और हर स्किन टाइप के लिए बेस्ट ऑप्शन चाहिए, तो Neutrogena Ultra Sheer एकदम सही रहेगा।
इसे भी पढ़ें:-
- Bhang vs Thandai: क्या आप जानते हैं कि होली की ठंडाई और भांग आपकी सेहत के लिए फायदेमंद भी हो सकती है और नुकसानदायक भी? लेकिन असली सच क्या है?
- Holi Hare Care Tips: होली में बालों को डैमेज होने से कैसे बचाएं? बेस्ट हेयर केयर टिप्स
- Holi Skin Care Tips: होली पर स्किन डैमेज से बचना है? ये स्किन केयर टिप्स अपनाएं